नरवर, करैरा तहसील के ग्राम शिलरा एवं दावरभाट में खनिज विभाग का छापा, मुरम, रेत का अवैध परिवहन करते डंपर और एक हाईवा जप्त ।
एक जेसीबी मशीन जप्त, मुरम उत्खनन में।
बृजेश पाठक जिला अधिमान्य पत्रकार
करैरा। आजाद समाचार । करैरा थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायतों के चलते कलेक्टर एवम खनिज अधिकारी के निर्देशानुसार बीते रोज खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने राजस्व निरिक्षक पटवारी व टीम के साथ करैरा थाना क्षेत्र नरवर तहसील के ग्राम सिलरा से रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक डंफर और एक हाइवा को जप्त करने की कार्यवाही की वही करैरा तहसील क्षेत्र में रात्रि में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने राजस्व निरीक्षक ने ग्राम दाबरभाट से अवैध रूप से मुरम उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त कर कार्यवाही की उक्त मशीन को थनरा पुलिस चौकी में सुरक्षा में रखवाया गया । हमारे संवाददाता को खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया की कार्यवाही के दौरान एक टैक्टर ट्राली वाहन चालक जांच दल को आते देख भाग खड़ा हुआ । जिसकी खोज की जा रही है उक्त जप्त वाहनों पर अवैध उत्खनन एवम परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड स्वरूप राशि अधोरोपित किए जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में सिलरा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी सहित खनिज विभाग के शिशुपाल बेस,रवि नायर, यथुराज गुर्जर सिपाही वाहन चालक दीपक शर्मा मौजूद रहे ।
स्मरण रहे करैरा राजस्व अनुविभाग सीमा क्षेत्र में शान द्वारा मोरम की कोई भी स्वीकृत खदान नहीं है । पुलिस प्रशासन एवं राजस्व प्रशासन की साथ गांठ से मुरम माफिया अवैध रूप से प्राकृतिक खनिज संपदा को चुराकर अपना अवैध कारोबार वर्षों से चल रहे हैं ।