जनकल्याण शिविरों के माध्यम से हो रहा है समस्या का निराकरण
शिवपुरी,। आजाद समाचार । सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित जनकल्याण शिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। शिविर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जनकल्याण पर्व के अंतर्गत भी प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है।
शिविर के माध्यम से ही ग्राम सेसई निवासी मीराबाई और पचावली निवासी राजेश सिंह दांगी की समस्या का निदान हुआ। मीराबाई ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया और जनकल्याण शिविर के माध्यम से उन्हें वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। अब प्रतिमाह उनके खाते में ₹600 की राशि आएगी। इसी प्रकार राजेश सिंह दांगी ने फौती नामांतरण के लिए आवेदन किया और शिविर में उन्हें फौती नामांतरण की नकल प्रदान की गई।
शिवपुरी में 11 दिसंबर से अभी तक इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कुल 4780 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 3286 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 62 शिविर लगे हैं जिनमें 1705 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 1306 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा प्रतिदिन इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने शिविर निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी शिविर भ्रमण के लिए लगाई गई है। जनकल्याण शिविर का लाभ आमजन तक पहुंचे। जो भी पात्र हितग्राही है उन्हें योजना का लाभ मिले। ग्रामीणों की जो समस्या है उनका निराकरण समय पर हो। इन जनकल्याण शिविर का यही उद्देश्य है।