Uncategorized

उज्जैन पत्रकार के घर पर किया पथराव, दी जान से मारने की धमकी कैमरे में कैद हुई घटना ।

उज्जैन । आजाद समाचार । मध्य प्रदेश उज्जैन महानगर में गत 19 दिसंबर की रात रॉयल कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश पथराव करते नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

पत्रकार ऋषि शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे राज रॉयल कालोनी स्थित अपने घर पर था। इस दौरान तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। उनके हाथ में थैला भरकर पत्थर थे। उन्होंने आते ही गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद सभी ने घर पर पत्थर बरसाए। दो बदमाश सीसीटीवी पर पत्थर मारते रहे। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पहचान छुपाकर आए थे बदमाश

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि जिन बदमाशों ने पत्रकार के घर पर पथराव किया है वह सब अपनी पहचान छुपाकर आए थे जिन्होंने अपने चेहरे पर मफलर के साथ ही टोपा भी पहन रखा था। चिमनगंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। इस घटना के बाद पत्रकार ऋषि शर्मा का पूरा परिवार दहशत में है। इस घटना के बाद राज रॉयल कॉलोनी में भी कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

इस दौरान घर में सचिन राय और कृष्णा यादव भी थे, जिन्होंने घटना देखी। बदमाश जाते समय जान से मारने की धमकी भी दे गए। चिमनगंज मंडी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button